BJP को वोट न देने की अपील पर बरसे अनुपम खेर.... स्वरा-सोनी ने दिया ये जवाब! - सोनी राज़दान
लोकसभा चुनाव 2019 थिएटर और सिनेमा से जुड़े 100 से अधिक कलाकारों ने जनता के नाम एक खुला पत्र लिखकर बीजेपी को वोट न देने की अपील की है. जिस पर अनुपम खेर ने कड़ा एतराज़ जताया.
मुंबई : एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव में कुछ दिन ही बचे हैं. वहीं दूसरी तरफ सियासत पूरे शबाब पर है. जी हां...आलम यह है कि बॉलीवुड पर भी सियासी रंग चढ़ा हुआ है और सेलेब्रिटीज़ अपने-अपने हिसाब और पसंद से विभिन्न राजनीतिक दल और नेताओं को सपोर्ट कर रहे हैं. अब तो इसकी धमक सोशल मीडिया पर ज़ोर शोर से सुनाई दे रही है.
दरअसल, हाल ही में थिएटर और सिनेमा से जुड़े 100 से अधिक कलाकारों ने जनता के नाम एक खुला पत्र लिखकर बीजेपी को वोट न देने की अपील की है, जिस पर अब अनुपम खेर ने कड़ा एतराज़ जताया हैं.
अनुपम ने ट्विटर पर लिखा- "मेरे समुदाय के कई लोगों ने संवैधानिक रूप से चुनी गई सरकार को आने वाले चुनाव में वोट न देने की अपील की है. दूसरे शब्दों में वे लोग विपक्ष के समर्थन में कैम्पेन कर रहे हैं. अच्छा है. कम से कम यहां तो कोई लागलपेट नज़र नहीं आ रहा. बढ़िया है." इसके साथ ही अनुपम खेर ने भारत माता की जय लिखा हुआ अपना एक वीडियो पोस्ट किया है.