दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन में मदद : अमृता राव ने किया किरायेदारों का किराया माफ - अमृता राव लेटेस्ट न्यूज

'मैं हूं ना' अभिनेत्री अमृता राव ने लॉकडाउन के मुश्किल दौर में अपने उन किरायेदारों का किराया माफ करने का फैसला लिया है जिनके पास नौकरी नहीं है और न ही निश्चित आय का जरिया है.

amrita rao, ETVbharat
लॉकडाउन में मदद : अमृता राव ने किया किरायेदारों का किराया माफ

By

Published : Jun 23, 2020, 6:54 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव ने मार्च से जुलाई तक अपने किरायेदारों का किराया माफ करने का फैसला किया है, क्योंकि देशव्यापी लॉकडाउन के बीच लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.

अभिनेत्री ने कहा, 'हमारे कुछ किरायेदार एक्टिंग और सिनेमेटोग्राफी फ्रीलांसर के तौर पर काम करते हैं. उनकी कोई तय मासिक आय नहीं होती है. इनमें से कई वापस अपने घरों को चले गए हैं. इसलिए मुझे लगा कि मैं जो संभव है, उतनी इनकी मदद करूं.'

लॉकडाउन में मदद : अमृता राव ने किया किरायेदारों का किराया माफ

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जो किरायेदार फ्लैट मे रह रहे हैं और जिनकी नौकरी नहीं गई हैं, उन्हें किराये का भुगतान करना चाहिए और मकान मालिक को परेशान नहीं करना चाहिए. उन्हें कोरोना वायरस के नाम का बहाना नहीं बनाना चाहिए. यह समस्या भी लॉकडाउन में काफी बढ़ गई है.

लॉकडाउन में मदद : अमृता राव ने किया किरायेदारों का किराया माफ

पढ़ें- आर माधवन और दिया मिर्जा फिर चुराएंगे दिल, बन रहा है 'रहना है तेरे दिल में' का सीक्वल?

अमृता को आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'ठाकरे' में देखा गया था.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details