दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आल‍िया भट्ट ने की "गलती से मिस्टेक".....अब वीड‍ियो तेजी से हो रहा वायरल! - रणबीर कपूर

आल‍िया भट्ट और रणबीर कपूर की रोमांट‍िक केमिस्ट्री एक शो में देखने को मिली. शो के दौरान आल‍िया ने वरुण के जगह रणबीर का नाम लिया. जिसका वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : Apr 16, 2019, 12:39 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड में इन दिनों आल‍िया भट्ट और रणबीर कपूर के र‍िलेशनश‍िप के चर्चे जोरों पर हैं. एक तरफ जहां आल‍िया भट्ट ने कई इंटरव्यूज में ये एक्सेप्ट किया है कि उन्हें रणबीर कपूर पर क्रश रहा है. वहीं इन दोनों स्टार्स की रोमांट‍िक केमिस्ट्री पब्लिकली कई बार नजर आई है.

क्या आप जानते हैं कि आल‍िया भट्ट अपने ब‍िजी शेड्यूल में भी रणबीर कपूर को कितना याद करती हैं. इसका सबूत खुद आल‍िया भट्ट ने दिया. आपने रणबीर का वो गाना तो सुना है "गलती से मिस्टेक" आजकल आल‍िया यहीं गाना गुनगुना रही है. दरअसल, आल‍िया भट्ट अपनी फिल्म कलंक की पूरी स्टार कास्ट के साथ एक शो पर गई थीं.

शो में वरुण धवन और आल‍िया साथ बैठे थे. तभी वरुण पीछे से आल‍िया के बालों को छूकर उन्हें परेशान करने लगे. आल‍िया इस बात से थोड़ा परेशान हुईं, लेकिन वरुण को ऐसा करने से मना करने लगीं. इस बीच हुआ ये कि आल‍िया ने वरुण की जगह रणबीर का नाम ले ल‍िया. आल‍िया के वरुण को रणबीर बोलते ही उनके साथ बैठे आद‍ित्य कपूर, सोनाक्षी और वरुण धवन सभी हंस पड़े. आल‍िया ने शरमाते हुए अपना चेहरा नीचे कर ल‍िया. आल‍िया भट्ट से हुई इस खूबसूरत मिस्टेक का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखकर ये साफ है कि आल‍िया भट्ट ब‍िजी शेड्यूल में भी रणबीर कपूर के ख्यालों में रहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details