दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अजय देवगन करेंगे भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में कैमियो?

अजय देवगन फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में छोटा मगर अहम रोल कर सकते हैं.

Ajay Devgn to do cameo in Bhansali's Gangubai Kathiawadi

By

Published : Oct 31, 2019, 10:33 PM IST

मुंबईः लगभग 20 साल बाद, अजय देवगन फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में काम कर सकते हैं, जिसमें एक्टर का स्पेशल अपीरियंस सीन हो सकता है.

आलिया भट्ट अपकमिंग फिल्म में लीड रोल करने के लिए सेलेक्ट हो चुकी हैं, फिल्म 11 सितंबर, 2020 को रिलीज होगी.

फिल्म से करीबी एक सोर्स ने बताया, 'यह बड़ा रोल नहीं है लेकिन स्पेशल अपीरियंस है. यह बहुत मजेदार रोल है. इस बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द होगी.'

भंसाली ने अजय देवगन को 1999 की रोमांटिक ड्रामा हिट फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में डायरेक्ट किया था जिसमें लीड रोल्स में सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन भी शामिल थे.

पढे़ं- भंसाली ने अनाउंस की नई फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी', आलिया निभाएंगी मुख्य किरदार

इसी दौरान यह भी खबर है कि भंसाली ने फिल्म में डॉन हाजी मस्तान के कैरेक्टर को करने के लिए ऋतिक रोशन को अप्रोच करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू हो सकती है. वहीं इस फिल्म में 'हाइवे', 'उड़ता पंजाब' और 'राजी' के बाद आलिया एक और इंटेंस रोल करने वाली हैं.

बता दें कि भंसाली इसके अलावा अगली दिवाली पर अपनी एक और फिल्म 'बैजू बावरा' रिलीज करने की तैयारी में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details