मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि उन्हें अपनी आने वाली फिल्म 'तानाजी' के लिए शूटिंग की तैयारी करते वक्त शानदार मराठी इतिहास के बारे में काफी कुछ जानने को मिला है.
'तानाजी' की तैयारी करते वक्त मराठा इतिहास के बारे में जाना : अजय देवगन - अजय देवगन
अजय देवगन का कहना है कि उन्हें अपनी आने वाली फिल्म 'तानाजी' के लिए शूटिंग की तैयारी करते वक्त शानदार मराठी इतिहास के बारे में काफी कुछ जानने को मिला है.
Pic Courtesy Instagram
अजय ने रविवार को ट्विटर पर प्रसाद ओक द्वारा निर्देशित ऐतिहासिक मराठी फिल्म 'हिरकणी' के ट्रेलर को साझा किया और इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, " 'तानाजी' की तैयारी करते वक्त मैंने मराठा के शानदार इतिहास के बारे में काफी कुछ जानकारी हासिल की. मैंने मातृत्व की इस बहादुर कहानी के बारे में भी सुना है.