मुंबई : एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का एक लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रहा है. इस शूट में ऐश्वर्या ने कई तरह के ड्रेसेज फ्लॉन्ट किए हैं. इन ड्रेसेज के साथ उनके यूनिक पोज भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. लेकिन अब इस फोटोशूट के एक पोज के चलते ऐश्वर्या रॉय मुश्किल में उलझीं नजर आ रही हैं. क्योंकि उनके इस शूट को जहां लाखों लोगों ने पसंद किया वही पोज अब एक हॉलीवुड स्टार की कॉपी बताया जा रहा है.
इस शूट में एक तस्वीर में ऐश्वर्या सुर्ख लाल रंग के लहंगे में सीढ़ी पर खड़ी नजर आ रही हैं, जिसमें उनका अंदाज बहुत खूबसूरत लग रहा है. लेकिन वहीं अब इस पोज की वजह से ऐश्वर्या के हॉलीवुड स्टार कैट विंस्लेट की एक फोटो को कॉपी करने की बात कही जा रही है. कैट की यह तस्वीर एक मैग्जीन के कवर के तौर पर सामने आई थी.