मुंबई : बीते दिनों कोरोना का कहर बच्चन परिवार पर भी रहा. परिवार के चार सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसमें अमिताभ समेत उनके बेटे अभिषेक, बहु ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या बच्चन शामिल हैं. अमिताभ और अभिषेक नानावती अस्पताल में भर्ती हैं और अब ऐश्वर्या और आराध्या को भी नानावती अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है.
ऐश्वर्या और आराध्या के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी महाराष्ट्र हेल्थ मिनिस्टर राजेश तोपे ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी थी. उन्होंने टवीट किया, 'श्रीमती ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन कोविड 19 से संक्रमित हैं. श्रीमती जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव है. हम आशा करते हैं कि बच्चन परिवार जल्द से जल्द स्वस्थ होकर लौटे.'