चेन्नईः देश आज कोरोना वायरस महामारी की चपेट में है. वहीं, तमिलनाडु भी कोरोना से अछूता नहीं है. ऐसे वक्त में तमिल अभिनेता सूर्या शिवकुमार के परिवार ने कोरोना के खिलाफ जंग में 1 करोड़ रुपये का दान कर अपना योगदान दिया है.
जानकारी के मुताबिक, राज्य में कोरोना महामारी का सामना करने और लोगों की जिंदगियां बचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मुख्यमंत्री राहत निधि में वित्त पोषण का आह्वान किया था. उन्होंने आश्वासन दिया था कि यह दान केवल कोरोना राहत कार्यों जैसे ऑक्सीजन सुविधा वाले बेड उपलब्ध कराने, टीके और अन्य चिकित्सकीय उपकरणों की खरीदी आदि में खर्च होगा.
मुख्यमंत्री के इस निवेदन पर सूर्या शिवकुमार के परिवार ने मुख्यमंत्री स्टालिन से सचिवालय में मुलाकात की. यहां कोरोना राहत कोष के लिए उन्होंने 1 करोड़ रुपये का चेक जमा कराया. इस दौरान उनके पिता शिवकुमार और भाई कार्ति मौजूद थे.