दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

तमिल एक्टर सूर्या के परिवार ने कोरोना राहत कोष में एक करोड़ रुपये का दान दिया

तमिल अभिनेता सूर्या शिवकुमार के परिवार ने कोरोना राहत कोष में एक करोड़ रुपये का दान दिया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन से मिलकर सूर्या के परिवार ने चेक सौंपा.

सूर्या के परिवार का कोरोना फंड को 1 करोड़ रुपये का दान
सूर्या के परिवार का कोरोना फंड को 1 करोड़ रुपये का दान

By

Published : May 13, 2021, 11:02 AM IST

Updated : May 13, 2021, 11:24 AM IST

चेन्नईः देश आज कोरोना वायरस महामारी की चपेट में है. वहीं, तमिलनाडु भी कोरोना से अछूता नहीं है. ऐसे वक्त में तमिल अभिनेता सूर्या शिवकुमार के परिवार ने कोरोना के खिलाफ जंग में 1 करोड़ रुपये का दान कर अपना योगदान दिया है.

जानकारी के मुताबिक, राज्य में कोरोना महामारी का सामना करने और लोगों की जिंदगियां बचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मुख्यमंत्री राहत निधि में वित्त पोषण का आह्वान किया था. उन्होंने आश्वासन दिया था कि यह दान केवल कोरोना राहत कार्यों जैसे ऑक्सीजन सुविधा वाले बेड उपलब्ध कराने, टीके और अन्य चिकित्सकीय उपकरणों की खरीदी आदि में खर्च होगा.

मुख्यमंत्री के इस निवेदन पर सूर्या शिवकुमार के परिवार ने मुख्यमंत्री स्टालिन से सचिवालय में मुलाकात की. यहां कोरोना राहत कोष के लिए उन्होंने 1 करोड़ रुपये का चेक जमा कराया. इस दौरान उनके पिता शिवकुमार और भाई कार्ति मौजूद थे.

तमिल एक्टर सूर्या के परिवार

पढ़ेंःजम्मू-कश्मीर में आज मनाया जा रहा ईद का त्योहार

मुख्यमंत्री से मिलने के बाद सूर्या के पिता शिवकुमार ने संवाददाताओं से बातचीत की. उन्होंने बताया कि कोरोना के कहर से लोगों को बचाने के लिए उनके परिवार की तरफ से सरकार को कुल 1 करोड़ रुपये का दान दिया है.

उन्होंने कहा कि 30 साल पहले वे उनके पिता से पहली बार मिले थे. जिसकी उन्हें काफी खुशी हुई थी. उन्होंने कहा कि अगर तमिल में शिक्षित लोगों को राज्य में प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिया जाए, तो तमिल भाषा संरक्षित हो सकती है.

Last Updated : May 13, 2021, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details