दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आमिर ने बर्थडे पर दिया फैन्स को खास तोहफा, बनने वाले हैं लाल सिंह चड्ढा - फॉरेस्ट गंप

हैदराबाद: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने बर्थडे के खास मौके पर उन्होंने प्रेस मीट के दौरान अपनी नई फिल्म का ऐलान कर फैंस को एक शानदार तोहफा दिया है.

PC-Viral Bhayani

By

Published : Mar 14, 2019, 6:12 PM IST

आमिर ने अपनी पत्नी किरण राव के साथ मीडिया के सामने केक काटा और इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह टॉम हैंक्स की ऑस्कर विजेता फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' के रिमेक में दिखेंगे. जिसका नाम 'लाल सिंह चड्ढा' रखा जाएगा. फिल्म में आमिर मुख्य किरदार निभाते नज़र आएंगे.



उन्होंने बताया कि उनके प्रोड्क्शन हाउस ने पैरामाउंट से फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं और वह जल्द ही इस फिल्म पर काम करना शुरू करेंगे. फिल्म को वायाकॉम और आमिर खान प्रोडक्शंस मिलकर बनाएंगे. फिल्म का निर्देशन 'सीक्रेट सुपरस्टार' के निर्देशक अद्वैत चंदन करेंगे.

फिल्म में अपने किरदार के लिए आमिर 20 किलो वजन घटाने के साथ- साथ बड़े शारीरिक बदलाव से भी गुजरेंगे. फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

बता दें कि फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' इसी नाम की विन्सटन ग्रूम की 1986 में आई नॉवेल पर आधारित थी. फॉरेस्ट गंप को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ एडपटेड स्क्रीनप्ले, सर्वश्रेष्ठ विजुएल इफेक्ट और सर्वश्रेष्ठ फिल्म एडिटिंग के लिए एकेडमी अवॉर्ड्स मिले थे. वही अभिनेता टॉम हैंक्स को फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर मिला था.

गौरतलब है कि आमिर खान आखिरी बार फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आए थे. फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म में आमिर खान के साथ अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार भी थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details