दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा शारवानी के साथ ठगी, पुलिस ने किया तीन को गिरफ्तार - ईशा शारवानी के साथ ऑस्ट्रेलियन टैक्स ऑफिसर बन कर ठगी

'करीब करीब सिंगल' की एक्ट्रेस ईशा शारवानी के साथ ठगी हुई थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

isha

By

Published : Sep 19, 2019, 1:38 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:50 AM IST

नई दिल्लीः तीन लोगों ने 'लक बाई चांस' की अभिनेत्री ईशा शारवानी के साथ ऑस्ट्रेलियन टैक्स ऑफिसर बन कर ठगी की थी, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

दिल्ली पुलिस के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) के मुताबिक, 'एक बड़ी सूचना में साईबर क्राइम यूनिट (CyPAD) ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने जानी-मानी एनआरआई फीमेल एक्टर और पर्फोर्मर मिस ईशा शारवानी के साथ ऑस्ट्रेलियन टैक्स ऑफिसर बन कर ठगी की. अभिनेत्री इस समय पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं.'

पढ़ें- मेट्रो कंस्ट्रक्शन का समर्थन कर विवादों में घिरे अमिताभ, लोगों ने जताई नाराजगी

पीआरओ ने आगे बताया 'उन्हें 5700 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 3 लाख) वेस्टर्न यूनियन और आरआईए मनी द्वारा ट्रांस्फर करने के लिए उकसाया गया था.'

बता दें, ईशा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 2005 में विवेक ऑबरॉय के साथ फिल्म 'किसना' से किया था.

इसके बाद अभिनेत्री 'गुड बॉय, बैड बॉय', 'डेविड' और 'करीब करीब सिंगल' में भी नजर आईं.

Last Updated : Oct 1, 2019, 4:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details