गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में बीती 26 दिसंबर को इसराज अहमद नाम के शख्स की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. 34 साल के इसराज अहमद को उसकी पत्नी ने संदिग्ध हालत में दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टर ने बताया कि उसका गला घोटकर उसकी हत्या की गई है. इस घटना के बाद आरोपी पत्नी मौके से फरार होना चाहती थी लेकिन पुलिस ने जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.
पत्नी के थे ग़ैरमर्दों से संबंध, पति की हत्या के लिए रच डाली ख़ौफ़नाक साजिश - dishonest
नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोहब्बत अंधी होती है ऐसा हम कई अरसे से सुनते आ रहे हैं. लेकिन मोहब्बत के जुनून में पति की हत्या कर दी जाए ऐसा बहुत कम ही होता है. हम आपको बताने जा रहे हैं एक पत्नी की दास्तां जिसने गै़र मर्दों के साथ अवैध संबंध के चलते अपने पति को ही मौत के घाट उतार दिया.
प्रेमी के साथ मिलकर रची ख़ौफ़नाक साजिश
पुलिस ने मामले में 8 फरवरी को शुक्रवार के दिन आरोपी पत्नी रजिया और उसके प्रेमी सलीम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा है कि रज़िया का सलीम के साथ अवैध संबंध था. वहीं कई अन्य मर्दों के साथ भी रज़िया को देखा गया था. रज़िया की हरकतों से इसराज को एतराज़ था. इस कारण इसराज की पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर इसराज अहमद की गला घोट कर हत्या कर दी.
हत्या को बीमारी का रूप देने की कोशिश
हत्या को बीमारी से मौत की शक्ल देने की कोशिश की गई थी लेकिन आरोपी इसमें कामयाब नहीं हो पाए. दरअसल आरोपी पत्नी ने लाश को अस्पताल में यह कहकर भेज दिया कि पति की तबीयत खराब हो गई है. लेकिन अस्पताल की रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा हुआ. इसराज की पत्नी को जैसे ही पता चला कि गला घोटने की बात सामने आ चुकी है. वैसे ही वह मौके से फ़रार हो गई थी.