दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

बाबा हरिदास नगर: पुलिस ने 'रोको टोको अभियान' के तहत दबोचे 2 चोर

डीसीपी ने बताया कि यह दोनों बदमाश फरवरी और अप्रैल में जेल से बेल पर रिलीज होकर बाहर आए थे और रात के वक्त वारदात को अंजाम देने के लिए बाहर घूम रहे थे. रॉबिन पर बाबा हरिदास नगर और छावला थाने में चोरी के तीन मामले दर्ज हैं, जबकि पवन उर्फ बिहारी पर बाबा हरिदास नगर थाने में आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं.

By

Published : Jun 25, 2020, 7:57 PM IST

two auto lifters  arrested in roko-toko campaign in Baba Haridas Nagar
गिरफ्तार हुए दो वाहन चोर

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली केबाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने रोको-टोको अभियान के तहत जेल से बेल पर रिलीज होकर आए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो चोरी की बाइक पर घूमते हुए पाए गए. डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि इनके नाम पवन और रॉबिन है.

रोको टोको अभियान' के तहत दो चोर गिरफ्तार



भागने की कोशिश में हुए नाकाम

एसएचओ जगतार सिंह की देखरेख में हेड कांस्टेबल जितेंद्र और सुरेश पेट्रोलिंग ड्यूटी करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों और गाड़ियों की मूवमेंट पर निगरानी रख रहे थे. इस दौरान उन्होंने सुरखपुर रोड के पास दो युवकों को बाइक पर घूमते हुए देखा. जब पुलिस ने इन्हे पूछताछ के लिए रोकने की कोशिश की तो, यह यू-टर्न लेकर भागने लगे, लेकिन पुलिस स्टाफ ने इन्हें भागने में कामयाब नहीं होने दिया और पीछा कर इन्हें धर दबोचा.



महेंद्र पार्क इलाके से चोरी की गई थी बाइक

वहीं पूछताछ में बदमाश ने भागने का कारण नहीं बताया है और ना ही इनके पास बाइक के कागजात थे. वहीं बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करने पर पुलिस को पता लगा कि यह महेंद्र पार्क इलाके से चोरी की गई है. इसके बाद बाबा हरिदास नगर थाने में मामला दर्ज कर, इन्हें गिरफ्तार कर लिया.


डीसीपी ने बताया कि यह दोनों फरवरी और अप्रैल में जेल से बेल पर रिलीज होकर बाहर आए थे और रात के वक्त वारदात को अंजाम देने के लिए बाहर घूम रहे थे. रॉबिन पर बाबा हरिदास नगर और छावला थाने में चोरी के तीन मामले दर्ज हैं, जबकि पवन उर्फ बिहारी पर बाबा हरिदास नगर थाने में आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details