नई दिल्ली:राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद दिख रहे हैं और लगातार अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार शाम दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क थाना क्षेत्र के मस्जिद मोठ के पास एक फोटोजर्नलिस्ट के साथ बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. फिलहाल इस संबंध में पीड़ित जर्नलिस्ट्स के शिकायत पर सीआर पार्क थाने की पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
सीआर पार्क: पत्रकार का लैपटॉप और सामान लेकर चोर फरार - दिल्ली पुलिस
दिल्ली के सीआर पार्क थाना इलाके में एक फोटोजर्नलिस्ट का लैपटॉप और उनके सालों के फोटोग्राफी का डाटा लेकर चोर फरार हो गए . फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
पीड़ित पत्रकार दिनेश सैनी ने बताया कि जब वह अपने घर को लौट रहे थे, तभी शुक्रवार रात तकरीबन 9:00 बजे बाइक सवार उनके साथ लग गए और उनसे कहने लगे कि उनकी गाड़ी के इंजन से कुछ निकल रहा है. इसी कड़ी में वह जब सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर के आगे मस्जिद मोठ के पास पहुंचे, तो उन लोगों के ज्यादा कहने के बाद वह बाहर निकल कर अपने गाड़ी के बोनट की तरफ देखने लगे. तभी एक आदमी आया और उनको कहने लगा कि आपके इंजन से तेल निकल रहा है.
जिसके बाद उन्होंने बोनट खोला. उसके बाद इसी दौरान उनके गाड़ी की पिछली सीट पर रखे सामान को लेकर बदमाश फरार हो गए. उन्होंने बताया कि इस दौरान चोर लैपटॉप और उनके सालों के फोटोग्राफी का डाटा हार्ड ड्राइव लेकर फरार हो गए. फिलहाल इस संबंध में पीड़ित पत्रकार ने सीआर पार्क थाने में शिकायत दर्ज करा दी है वही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.