दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

अनलॉक के बाद नजफगढ़ रोड पर फिर उत्पन्न हुई भारी ट्रैफिक की समस्या

नजफगढ़ रोड के ककरोला पिकेट पर शनिवार होने के बावजूद भी काफी ट्रैफिक देखा जा रहा है. अमूमन लोग यह सोचते हैं कि शनिवार के दिन सड़कों पर ट्रैफिक नहीं होगा, लेकिन नजफगढ़ से द्वारका मोड की तरफ जाने वाले ककरोला पिकेट पर आज भी भारी ट्रैफिक लगा हुआ है.

By

Published : Jul 18, 2020, 3:11 PM IST

heavy traffic at najafgarh road in delhi
भारी ट्रैफिक

नई दिल्ली:लॉकडाउन से पहले नजफगढ़ रोड पर अक्सर जाम की समस्या बनी रहती थी. जो लॉकडाउन लगने के बाद कम हुई है, लेकिन अब अनलॉक में फिर से जाम की समस्या शुरू हो गई है. जिसके कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी होती है.

नजफगढ़ रोड पर भारी ट्रैफिक की समस्या


ककरोला पिकेट पर लगा है जाम

नजफगढ़ रोड के ककरोला पिकेट पर शनिवार होने के बावजूद भी काफी ट्रैफिक देखा जा रहा है. अमूमन लोग यह सोचते हैं कि शनिवार के दिन सड़कों पर ट्रैफिक नहीं होगा, लेकिन नजफगढ़ से द्वारका मोड की तरफ जाने वाले ककरोला पिकेट पर आज भी भारी ट्रैफिक लगा हुआ है.


बता दें कि यह रोड नजफगढ़ से होते हुए द्वारका मोड़, नवादा, उत्तम नगर और जनकपुरी के साथ वेस्ट दिल्ली की तरफ जाता है. जिसके कारण यहां शनिवार के दिन भी वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है. इसी वजह से आज जो लोग अपनी गाड़ियां लेकर ऑफिस जाने के लिए इस रास्ते से निकल रहे हैं उन्हें जाम का सामना करना पड़ रहा है.



रेड लाइट खराब होने से कई बार लगता है जाम

ट्रैफिक लगने की एक वजह यहां पर अक्सर लगी रहने वाली पिकेट भी है, जहां पुलिस वाहनों की चेकिंग करती है. वहीं, दूसरी तरफ इसी रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास रेड लाइट भी कई बार खराब रहती है. इन कारणों की वजह से भी यहां बेवजह जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details