दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

बदले की आग में दोस्त ने की हत्या, पांच गिरफ्तार - हत्या

घटना के अनुसार 7 सितंबर को मंदिर मार्ग पुलिस को एक कॉल आई थी. जिसमें एक लड़के को अगवा करने की जानकारी दी गई थी. कॉल करने वाली महिला ललिता ने पुलिस को बताया कि कुछ लड़के उसके बेटे विकास को ऑटो में अगवा करके ले गए हैं.

बदले की आग में दोस्त ने की हत्या ETV BHARAT

By

Published : Sep 12, 2019, 3:33 AM IST

नई दिल्ली : राजधानी के मंदिर मार्ग इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार एक युवक को उसके ही दोस्त ने पीट दिया. कुछ समय बाद वह युवक अपने दोस्तों के संग आया और पिटाई करने वाले विकास को अगवा कर ले गया. जंगल में ले जाकर उसने विकास की हत्या कर दी.

बदले की आग में दोस्त ने की हत्या

छठे आरोपी की तलाश जारी

अतिरिक्त उपायुक्त दीपक यादव ने इस मामले को लेकर बताया कि हत्या के आरोप में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक का सड़ा-गला शव शंकर रोड स्थित जंगल से बरामद कर लिया गया है. फरार छठे आरोपी की तलाश जारी है.

विकास को अगवा कर ले गए थे

जानकारी के अनुसार 7 सितंबर को मंदिर मार्ग पुलिस को एक कॉल आई थी. जिसमें एक लड़के को अगवा करने की जानकारी दी गई थी. कॉल करने वाली महिला ललिता ने पुलिस को बताया कि कुछ लड़के उसके बेटे विकास को ऑटो में अगवा करके ले गए हैं. इस बाबत मंदिर मार्ग थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. प्राथमिक छानबीन में पुलिस को पता चला कि हनुमान मंदिर के आसपास घूमने वाले योगेश उर्फ मकड़ी, दीपक, भस्मा और उसके दोस्त विकास को अगवा कर ले गए थे.

लाल किले के पास से हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने उनकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दी. बुधवार को एक गुप्त सूचना पर पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को लाल किला के समीप एक पार्क से पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि यह सभी हनुमान मंदिर के आसपास घूमते रहते हैं. पूछताछ में मुख्य आरोपी योगेश ने पुलिस को बताया कि विकास ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी थी. वह इसका बदला लेने के लिए मौका तलाश रहा था. उसने यह बात अपने दोस्तों को बताई और उनके साथ मिलकर विकास को अगवा कर लिया. वह विकास को अगवा कर अपने साथ शंकर रोड स्थित जंगल में ले गए थे. वहां पर उन्होंने विकास की हत्या कर दी और उसके शव को जंगल में छोड़कर फरार हो गए थे.

जंगल से बरामद हुआ शव

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर विकास का शव जंगल से बरामद कर लिया है. चार दिन से जंगल में पड़े होने के चलते शव सड़ी-गली हालत में मिली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details