दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लेबनान : फिर से शुरू हुआ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - Beirut near protest camp

लेबनान में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन फिर से शुरु हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन शिविर पर हमला करने की कोशिश की, जिसके चलते प्रदर्शन ने और भी विक्राल रुप ले लिया. पढ़ें पूरा विवरण...

etvbharat
लेबनान में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन फिर से शुरु

By

Published : Dec 15, 2019, 8:34 AM IST

Updated : Dec 15, 2019, 10:35 AM IST

बेरूत : लेबनान की राजधानी बेरूत में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी है. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी आए दिन सड़कों पर उतर रहे हैं. वहीं प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों ने उनपर रबर की गोलियों से बरसात की और साथ में आंसू गैस के गोले भी छोड़े.

आपको बता दें कि शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन शिविर पर हमला करने की कोशिश की, जिसके चलते इस प्रदर्शन ने और भी विक्राल रुप ले लिया.

पढे़ं :अटलांटा के कंबरलैंड मॉल में फायरिंग, एक घायल

गौरतलब है कि दो महीने पहले से चल रहे प्रदर्शन से लेबनान की राजधानी बेरुत में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं आज भी झड़पों का सिलसिला जारी है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया.

लेबनान में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन फिर से शुरु

वहीं रेड क्रॉस और लेबनानी नागरिक सुरक्षा प्रसारणकर्ता के अनूसार मध्य बेरुत में पुलिस के साथ झड़प में 46 लोग घायल भी हुए है. जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले लेबनान सरकार ने मोबाइल मैसेजिंग एप पर टैक्स लगाने की घोषणा की. इस ऐलान के साथ ही लेबनान के लोग सड़कों पर उतर गए जिससे हिंसा के हालात पैदा हो गए.

विरोध प्रदर्शन इतना तेज हुआ कि पूरे लेबनान में ठहराव की स्थिति पैदा हो गई और पूरा राजनीतिक वर्ग कठघरे में खड़ा हो गया.

Last Updated : Dec 15, 2019, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details