रियाद : सऊदी अरब में एक बार फिर भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई की गई है. यमन में लड़ रही सऊदी अरब की अगुवाई वाली गठबंधन सेना के कमांडर फहद बिन तुर्क बिन अब्दुल अजीज और अल जौफ क्षेत्र के उप गवर्नर अब्दुल अजीज बिन फहद बिन तुर्क बिन अब्दुल अजीज को तत्काल प्रभाव से पद से बर्खास्त कर दिया गया है. इसके साथ ही दोनों पर जांच भी बैठा दी गई है.
सऊदी अरब के शासक सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद ने रक्षा मंत्रालय से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर दोनों को बर्खास्त किया है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया है कि फहद बिन तुर्क बिन अब्दुल अजीज और अल जौफ क्षेत्र के उप गवर्नर अब्दुल अजीज बिन फहद बिन तुर्क बिन अब्दुल अजीज के खिलाफ यह फरमान सोमवार को सुनाया गया. अब जांच पूरी होने तक ये दोनों बर्खास्त रहेंगे. इन दोनों के अलावा भ्रष्टाचार के मामले में जांच के लिए रक्षा मंत्रालय के कई अन्य अधिकारियों और सिविल सेवकों पर भी कार्रवाई की गई है.