दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सऊदी का यमन में लड़ रहा कमांडर और उप गवर्नर बर्खास्त - al jauf

सऊदी अरब के शासक ने रक्षा मंत्रालय से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर यमन में सऊदी अरब की अगुवाई में लड़ रहे कमांडर और अल जौफ क्षेत्र के उप गवर्नर को बर्खास्त कर दिया है. इन दोनों के अलावा भ्रष्टाचार के मामले में जांच के लिए रक्षा मंत्रालय के कई अन्य अधिकारियों और सिविल सेवकों पर भी कार्रवाई की गई है.

saudi king
सऊदी अरब के शासक सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद

By

Published : Sep 2, 2020, 10:46 PM IST

रियाद : सऊदी अरब में एक बार फिर भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई की गई है. यमन में लड़ रही सऊदी अरब की अगुवाई वाली गठबंधन सेना के कमांडर फहद बिन तुर्क बिन अब्दुल अजीज और अल जौफ क्षेत्र के उप गवर्नर अब्दुल अजीज बिन फहद बिन तुर्क बिन अब्दुल अजीज को तत्काल प्रभाव से पद से बर्खास्त कर दिया गया है. इसके साथ ही दोनों पर जांच भी बैठा दी गई है.

सऊदी अरब के शासक सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद ने रक्षा मंत्रालय से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर दोनों को बर्खास्त किया है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया है कि फहद बिन तुर्क बिन अब्दुल अजीज और अल जौफ क्षेत्र के उप गवर्नर अब्दुल अजीज बिन फहद बिन तुर्क बिन अब्दुल अजीज के खिलाफ यह फरमान सोमवार को सुनाया गया. अब जांच पूरी होने तक ये दोनों बर्खास्त रहेंगे. इन दोनों के अलावा भ्रष्टाचार के मामले में जांच के लिए रक्षा मंत्रालय के कई अन्य अधिकारियों और सिविल सेवकों पर भी कार्रवाई की गई है.

पढ़ेंःअफगानिस्तान : हवाई हमलों में 37 आतंकवादियों की मौत

सऊदी अरब पिछले कुछ वर्षों में राज्य के संस्थानों में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान द्वारा शुरू किया गया भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चला रहा है. वर्ष 2019 में राज्य के खर्च की निगरानी के लिए किंगडम ने एक कार्यालय भी स्थापित किया. वर्ष 2017 में अभियान के हिस्से के रूप में तत्कालीन क्राउन प्रिंस के गिरफ्तार होने के बाद सऊदी अरब के दर्जनों मंत्री और व्यापारी रियाद के रिट्ज कार्लटन होटल तक सीमित कर दिए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details