दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जापान के प्रधानमंत्री किशिदा पर विस्फोटक हमले में एक संदिग्ध को ठहराया गया दोषी

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या होने के एक साल बाद जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर किए गए विस्फोटक हमले के मामले में एक व्यक्ति को दोषी ठहराया गया है. इस हमले को आरोपी एक 24 वर्षीय युवा रयुजी किमुरा है.

Japan PM Kishida
जापान के प्रधानमंत्री किशिदा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 6:07 PM IST

टोक्यो. जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर किए गए विस्फोटक हमले के मामले में एक व्यक्ति को दोषी ठहराया गया है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जापान में अभियोजकों ने प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर हुए विस्फोटक हमले में हत्या के प्रयास और अन्य आरोपों में 24 वर्षीय रयुजी किमुरा को दोषी ठहराया है.

बता दें कि प्रधानमंत्री किशिदा वाकायामा में चुनाव प्रचार कर रहे थे तभी आरोपी ने उन पर घर में बना पाइप बम फेंका. जांच अधिकारियों ने परीक्षणों के माध्यम से पाया कि हमले में इस्तेमाल किया गया घरेलू पाइप बम घातक था.

इस हमले में किशिदा को कोई चोट नहीं आई, लेकिन एक पुलिस अधिकारी सहित दो लोग मामूली रुप से घायल हो गए. संदिग्ध के तीन महीने के मनोरोग मूल्यांकन के बाद, अभियोजकों ने निर्धारित किया कि रयुजी किमुरा मुकदमे के लिए मानसिक रूप से फिट है. अदालत के दस्तावेजों से पता चलता है कि किमुरा शायद नाराज था क्योंकि वह पिछले साल चुनाव में उम्मीदवारी के लिए आवेदन नहीं कर सका था. यह हमला पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या किए जाने के लगभग एक साल बाद हुआ.

उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के बाद दुनिया स्तब्ध रह गई थी और भारत के लिए भी यह एक बड़ा झटका था. आबे को भारत का पक्का दोस्त माना जाता था. खासतौर से प्रधानमंत्री मोदी का. एक इंटरव्यू में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी यह स्वीकार किया था कि नरेन्द्र मोदी से उनकी मित्रता शिंजो आबे ने कराई थी जिसके बाद वो मित्रता अभी तक चल रही है. शिंजो आबे को भारत में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में बड़ी मदद करने के लिए भी जाना जाता है.

Attack on Japanese PM: जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर स्मोक बम से हमला, बाल-बाल बचे

(IANS)

ABOUT THE AUTHOR

...view details