पेशावरः उत्तरी पाकिस्तान में रविवार को एक कच्चे घर की छत ढहने से एक ही परिवार के नौ सदस्यों की (house collapse in Pakistan) मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस अधिकारी इम्तियाज खान के मुताबिक, गिलगित बाल्टिस्तान (Gilgit Baltistan) क्षेत्र के चिलास शहर में हुई इस घटना में एक रेस्तरां के वेटर की पत्नी, चार बेटे और चार बेटियों की मौत हो गई. खान ने बताया कि हादसे के समय पिता (वेटर) काम पर गये हुए थे.
उन्होंने बताया कि घर के ढहने की आवाज़ सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने सभी को मलबे से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे. पुलिस ने बताया कि मारे गए भाई-बहनों की उम्र दो से 12 साल के बीच थी.
उत्तरी पाकिस्तान में मकान की छत ढहने से परिवार के नौ सदस्यों की मौत
पाकिस्तान के चिलास शहर में एक दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की (Nine family members killed in Pakistan) मौत हो गई है. कच्चे घर की छत गिरने के कारण ये हादसा हुआ है. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
पाकिस्तान में छत गिरने से 9 की मौत
(पीटीआई-भाषा)