दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

IDF ने गाजा शहर को जमीन-हवाई और नौसैनिक हमले कर घेरा - Israel

IDF spokesman Peter Lerner ने मीडिया को बताया- IDF ने गाजा शहर को घेर लिया है." IDF ने फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह Hamas के 10 वरिष्ठ कमांडरों को मार डाला है.

Israeli forces surround Gaza city
इजरायल हमास

By IANS

Published : Nov 7, 2023, 9:12 AM IST

नई दिल्ली : इजरायली रक्षा बलों ( IDF ) ने गाजा शहर को जमीन, हवाई और नौसैनिक हमलों के माध्यम से घेर लिया है. एक महीने से भी अधिक समय से जारी युद्ध के समाप्‍त होने का अभी कोई संकेत नहीं है. IDF के प्रवक्ता पीटर लर्नर ने सोमवार को एक ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान अंतरराष्ट्रीय मीडिया को बताया, "आईडीएफ ने हमास आतंकवादी संगठन के दिल की धड़कन गाजा शहर को घेर लिया है." उन्होंने Hamas द्वारा निर्मित या संचालित सुरंग और ड्रोन सिस्टम का जिक्र करते हुए कहा, "हमले व्यापक और गहरे हुए हैं."

IDF का दावा है कि उसने घिरे हुए क्षेत्र में नवीनतम सैन्य अभियानों में 2007 से Gaza Strip पर शासन करने वाले फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह के 10 वरिष्ठ कमांडरों को मार डाला है. "हमने गाजा को प्रभावी रूप से दो भागों में विभाजित कर दिया है - उत्तर और दक्षिण." उन्होंने कहा कि युद्ध लंबा चलेगा और सरकार की ओर से Israel सेना को कोई समय सीमा नहीं दी गई है. मध्य पूर्व में मीडिया के हवाले से Hamas द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महीने भर चले युद्ध में 10 हजार से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं.

ये भी पढ़ें-

Hamas Israel : फिलिस्तीनी-इजराइल संघर्ष के बीच राष्ट्रपति पुतिन ने बताया इस 'मसले' का हल

इस भारतीय लड़की को ब्रिटेन ने एक दिन के लिए बनाया 'उच्चायुक्त', जानें क्यों

इजरायल हमास युद्ध

इजरायली बमबारी के ख़िलाफ़ पश्चिमी दुनिया के कई शहरों में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं. IDF spokesman Peter Lerner ने कहा कि युद्ध में इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली Hamas द्वारा Israel के आवासीय क्षेत्रों की ओर दागे गए अधिकांश रॉकेटों को रोकने में सक्षम रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे 8 हजार रॉकेट दागे गए. आईडीएफ प्रवक्ता ने बच्चों और बुजुर्गों सहित बंधकों को सुरक्षित वापस लाना राष्ट्रीय प्राथमिकता बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details