ढाका: बांग्लादेश के ढाका में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार बस अनियत्रित होकर खाई में गिर गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है और 30 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस घटना की जानकारी स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स से सामने आई है.
इस हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि एमाद परिवहन द्वारा संचालित एक बस ढाका जा रही थी. यह यह बस सुबह करीब साढ़े सात बजे मदारीपुर में एक एक्सप्रेस-वे पर पहुंच तो चालक इस बस का नियंत्रण खो बैठा. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है, क्योंकि कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
मदारीपुर के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मसूद आलम ने बताया कि घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. आलम के मुताबिक, 'ऐसा माना जा रहा है कि यह दुर्घटना लापरवाही से गाड़ी चलाने और बस में यांत्रिक खराबी के कारण हुई.'