स्मिथ्सबर्ग (अमेरिका) : अमेरिका के पश्चिमी मैरीलैंड के स्मिथ्सबर्ग में गुरुवार को एक संदिग्ध ने एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर गोलीबारी की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, संदिग्ध और राज्य का एक जवान घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक जून को ओक्लाहोमा के टुल्सा शहर में अस्पताल 'सेंट फ्रांसिस हेल्थ सिस्टम' की एक इमारत में गोलीबारी में चार लोगों की मौत हुई थी. उससे पहले टेक्सास के प्राथमिक स्कूल में 19 बच्चों समेत 21 लोगों की हत्या कर दी (Firing in Texas School) गई थी.
वाशिंगटन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि स्मिथ्सबर्ग में 'कोलंबिया मशीन इंक' में तीन लोग मृत मिले. गोलीबारी के बाद संदिग्ध हमलावर एक वाहन पर सवार होकर मौके से भागने लगा, लेकिन मैरीलैंड पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया. शेरिफ कार्यालय के मुताबिक, पुलिस और संदिग्ध के बीच गोलीबारी में संदिग्ध के साथ-साथ एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है. दोनों का इलाज जारी है.