दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Earthquake in Nothern Chile : उत्तरी चिली में 6.2 तीव्रता का भूकंप, जानमाल की खबर नहीं - उत्तरी चिली में 6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

उत्तरी चिली में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नही है.

NOTHERN CHILE EARTHQUAKE
उत्तरी चिली में 6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 9:21 AM IST

सैंटियागो : उत्तरी चिली में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है, लेकिन नुकसान या घायल होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है. जानकारी के मुताबिक अफ्गानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. अमेरिकी भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार 20:48 बजे (00:48 GMT) दर्ज किया गया था, और इसका केंद्र चिली के कोक्विम्बो से 41 किलोमीटर (25 मील) दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में था. भूकंप की गहराई 41 किलोमीटर (25 मील) थी.

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप के बाद सूनामी का कोई खतरा नही है. और यह भूकंप 25 मील की गहराई पर था. चिली के राष्ट्रीय आपातकालीन कार्यालय ने किसी नुकसान या चोट की सूचना नहीं दी. चिली प्रशांत क्षेत्र में तथाकथित रिंग ऑफ फायर में स्थित है और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं. 2010 में, 8.8 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आई सुनामी ने 526 लोगों की जान ले ली थी.

भूकंप का वैज्ञानिक कारण :पृथ्वी की सात प्लेट जब घूमती है तो कभी कभी एक दूसरे के ऊपर चढ़ जाती हैं या आपस में टकराकर रगड़ती हैं तो पृथ्वी हिलने लगती है. पृथ्वी के इस हिलने को ही भूकंप कहा जाता है. भूकंप को हमेशा रिएक्टर स्केल पर मापा जाता है. रिएक्टर पैमाने को रिएक्टर मैग्नीट्यूड स्केल भी कहा जाता है. अगर रिएक्टर स्केल पर त्रीवता 7 होती है तो इसके आस पास 40 किमी तक भूकंप पैदा होता है. 7 या उससे ज्यादा त्रीवता वाले भूकंप भयावह होते हैं जिनसे जान माल की ज्यादा हानी होती है.

ये भी पढ़ें : Kudankulam Nuclear Reactor: परमाणु रिएक्टरों को भूकंप से बचाने वाला कंपोनेंट रूस से कुडनकुलम रवाना

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details