दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत को एस्ट्राजेनेका टीके की 10 लाख खुराक देगा स्वीडन - दान देगा स्वीडेन

यूरोपीय देश स्वीडन ने संयुक्त राष्ट्र समर्थित कोवैक्स अभियान के तहत भारत को एस्ट्राजेनेका टीके की 10 लाख खुराक देने की योजना बनाई है. कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बुरी तरह जूझ रहे भारत के लिए यह राहत भरी खबर है.

Sweden
Sweden

By

Published : May 4, 2021, 2:54 AM IST

Updated : May 4, 2021, 9:49 AM IST

स्टाकहोम :इस अभियान के अंतर्गत देशों को कोरोना वायरस के टीके उपलब्ध कराए जाते हैं. अंतरराष्ट्रीय विकास सहयोग मंत्री पेर ओल्सन फ्रिड ने स्वीडन के प्रसारक एसवीटी पर सोमवार को भारत को 10 लाख टीके मदद के रूप में देने के संबंध में घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि महामारी के चलते दुनिया में लोग मर रहे हैं. गरीबी फैल रही है और बच्चे अभी भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. हमें दुनिया भर में इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में हरसंभव कदम उठाना चाहिए. स्वीडन के टीका समन्वयक रिचर्ड बर्गस्ट्रॉम ने कहा कि स्वीडन के पास आवश्यकता से अधिक टीके उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें-संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम ने कोविड-19 की 500 करोड़ खुराक के लिए मॉडर्ना के साथ किया करार

उन्होंने कहा कि यह केवल 10 लाख है. हमारे पास 40 से 50 लाख अतिरिक्त एस्ट्राजेनेका टीके हैं, जिन्हें हम बाद में साझा कर सकते हैं.

Last Updated : May 4, 2021, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details