स्टाकहोम :इस अभियान के अंतर्गत देशों को कोरोना वायरस के टीके उपलब्ध कराए जाते हैं. अंतरराष्ट्रीय विकास सहयोग मंत्री पेर ओल्सन फ्रिड ने स्वीडन के प्रसारक एसवीटी पर सोमवार को भारत को 10 लाख टीके मदद के रूप में देने के संबंध में घोषणा की है.
उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि महामारी के चलते दुनिया में लोग मर रहे हैं. गरीबी फैल रही है और बच्चे अभी भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. हमें दुनिया भर में इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में हरसंभव कदम उठाना चाहिए. स्वीडन के टीका समन्वयक रिचर्ड बर्गस्ट्रॉम ने कहा कि स्वीडन के पास आवश्यकता से अधिक टीके उपलब्ध हैं.