दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लंदन में लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन, 150 से अधिक लोग गिरफ्तार - लंदन में लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन

बोरिस जॉनसन की सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए प्रतिबंध लगाए थे. इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों पर तमाम आरोप भी लगाए गए हैं.

violating lockdown protocol in london
2 दिसंबर तक रहेगा लॉकडाउन

By

Published : Nov 29, 2020, 1:16 PM IST

लंदन: मध्य लंदन में लॉकडाउन के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों ने 155 लोगों को गिरफ्तार किया है. कोविड-19 महामारी के बीच लोगों को एकत्र होने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.

प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लगे आरोप

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों पर कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने संबंधी नियमों का उल्लंघन करने, एक पुलिस अधिकारी से मारपीट करने तथा मादक पदार्थ रखने जैसे आरोप हैं. कोविड-19 के मद्देनजर घर पर रहने जैसे नियमों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे समूह 'सेव अवर राइट्स यूके' ने कहा कि शनिवार को उसकी ओर से लॉकडाउन के विरोध में प्रदर्शन किया गया.

पढ़ें:दो दिसंबर को इंग्लैंड में लॉकडाउन खत्म करेंगे जॉनसन, आगे की योजना तैयार

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 31 अक्टूबर को इंग्लैंड में दूसरे लॉकडाउन की घोषणा की थी. जो पांच नवंबर से शुरू हुआ तथा दो दिसंबर तक प्रभावी रहेगा. लॉकडाउन के तहत लगी पाबंदियों में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर रोक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details