दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चर्च से जुड़े हैं दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के कई मामले - कोरोना वायरस दक्षिण कोरिया

दक्षिण कोरिया के शहर देगु में कोरोना वायरस के 39 मामले सामने आ चुके हैं और इन मामलों का संबंध एक ऐतिहासिक चर्च से बताया जा रहा है. देगु की नगरपालिका ने बताया कि शिन्चेओनजी चर्च के कुल 1,001 सदस्य हैं और सभी को पृथक रहने को कहा गया है, जिनमें से 90 फीसदी लोगों में कोरोना वायरस का लक्षण देखा जा सकता है. जानें विस्तार से...

etv bharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Feb 20, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 11:16 PM IST

सियोल : दक्षिण कोरिया के शहर देगु में कोरोना वायरस के 39 मामले सामने आ चुके हैं और इन मामलों का संबंध एक ऐतिहासिक चर्च से बताया जा रहा है.

देश के आधे से ज्यादा मामलों का संपर्क 61 वर्षीय महिला से जुड़ा है. वह शिन्चेओनजी चर्च ऑफ जीसस की देगु शाखा से जुड़ी हैं. 10 फरवरी को महिला को बुखार आया था, लेकिन उसने कोरोना वायरस की जांच कराने से इनकार कर दिया. उसका कहना था कि उसने हाल में विदेश की यात्रा नहीं की है.

महिला को कोरोना वायरस होने की पुष्टि होने से पहले उसने कम से कम चार बार चर्च की प्रार्थना में हिस्सा लिया था. अब तक चर्च के 37 अन्य लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

इसे भी पढ़ें-जापानी क्रू़ज के दो बुजुर्ग यात्रियों की कोरोना वायरस से मौत

देगु की नगरपालिका ने बताया कि शिन्चेओनजी चर्च के कुल 1,001 सदस्य हैं और सभी को पृथक रहने को कहा गया है, जिनमें से 90 फीसदी लोगों में कोरोना वायरस का लक्षण देखा जा सकता है.

शिन्चेओनजी ने अपनी सभी सेवाएं बंद कर दी है और इसके लिए माफी मांगी है.

मंगलवार तक कोरिया में 31 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, लेकिन अब यह संख्या 82 तक पहुंच गई है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details