सियोल : दक्षिण कोरिया के शहर देगु में कोरोना वायरस के 39 मामले सामने आ चुके हैं और इन मामलों का संबंध एक ऐतिहासिक चर्च से बताया जा रहा है.
देश के आधे से ज्यादा मामलों का संपर्क 61 वर्षीय महिला से जुड़ा है. वह शिन्चेओनजी चर्च ऑफ जीसस की देगु शाखा से जुड़ी हैं. 10 फरवरी को महिला को बुखार आया था, लेकिन उसने कोरोना वायरस की जांच कराने से इनकार कर दिया. उसका कहना था कि उसने हाल में विदेश की यात्रा नहीं की है.
महिला को कोरोना वायरस होने की पुष्टि होने से पहले उसने कम से कम चार बार चर्च की प्रार्थना में हिस्सा लिया था. अब तक चर्च के 37 अन्य लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.