मास्को :रूस में विपक्षी प्रदर्शनों पर क्रेमलिन की दमनात्मक कार्रवाई और पश्चिमी देशों के साथ बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को राष्ट्र के नाम अपना वार्षिक संबोधन दिया. पुतिन ने अपने संबोधन में कोरोना वायरस महामारी के विरूद्ध देश के कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा की.
पुतिन ने कहा कि कोरोना वायरस के तीन टीकों के त्वरित विकास ने रूस की प्रौद्योगिकी एवं औद्योगिक क्षमता को परिलक्षित किया है. रूसी नेता ने अधिकारियों से देश में टीकाकरण कार्यक्रम की रफ्तार तेज करने की अपील की जो पश्चिमी देशों की तुलना में मंद है. उन्होंने जन्म एवं औसत जीवन प्रत्याशा को बढ़ाने के लिए नए उपायों का वादा किया एवं माना कि महामारी ने रूस में जनसांख्यिकी रूझान को प्रभावित किया है.