दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान में 99 आतंकी ढेर, 12 सैनिक शहीद

अफगानी सेना पिछले कई दिनों से आतंकियों को जिले से बाहर खदेड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है.

कॉन्सेप्ट तस्वीर

By

Published : Apr 8, 2019, 8:54 PM IST

काबुल: अफगानिस्तान के बदघिस प्रांत में सैनिकों और तालिबान लड़ाकुओं के बीच हुई भयंकर मुठभेड़ में 12 सैनिक और 99 आतंकी मारे गए. रक्षा मंत्रालय द्वारा सोमवार को इस मुठभेड़ की जानकारी दी गई.

4 अप्रैल को तालिबान द्वारा जिले के कई सुरक्षा चेकपोस्ट को नष्ट किए जाने के बाद, शनिवार के दिन आतंकियों को जिला से बाहर खदेड़ने के लिए सरकारी सेना ने बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई की.

मंत्रालय के अनुसार, आतंकियों ने स्थानीय लोगों के घरों को अपना मुख्यालय बनाया था. ऐसे में स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा बलों को पीछे हटना पड़ा.

उनके अनुसार, लड़ाई अभी जारी है.

बदघिस का बाला-मुर्गहब जिला तुर्केमेनिस्तान की सीमा से लगे होने की वजह से कूटनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. ये देश की पश्चिमी और उत्तरी पश्चिमी प्रांतों को आपस में जोड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details