दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चार दिन में 20 हजार अफगानियों ने पाक सीमा पार की - पाक सीमा पार

पाकिस्तान में फंसे हुए 20 हजार से अधिक अफगानिस्तानी नागरिक पिछले चार दिनों के दौरान तोरखम सीमा को पार कर स्वदेश वापस लौट गए हैं. पढ़ें खबर विस्तार से....

over-20-thousand-afghans-crossed-pak-border
20 हजार अफगानियों ने पाक सीमा पार की

By

Published : Apr 11, 2020, 6:14 PM IST

काबुल :पाकिस्तान में फंसे हुए 20 हजार से अधिक अफगानिस्तानी नागरिक पिछले चार दिनों के दौरान तोरखम सीमा को पार कर स्वदेश वापस लौट गए हैं. स्थानीय न्यूज ने अधिकारियों के हवाले से कहा, 'सीमा बंद होने से पहले आखिरी दिन तुलनात्मक रूप से काफी शांत रहा. इस दिन केवल 1,100 अफगानियों ने यहां से सीमा पार की, जिनमें से अधिकतर पुरुष थे.'

उन्होंने कहा, 'कुल 20,066 अफगानिस्तान के नागरिकों ने सीमा पार की और अपने वतन लौट गए.'

अधिकारियों ने कहा कि फंसे हुए अफगान नागरिकों की संख्या उम्मीद से अधिक होने के चलते दूसरा और तीसरा दिन (7 और 8 अप्रैल) काफी बोझिल भरा रहा.

स्थानीय न्यूज ने एक अधिकारी के हवाले से कहा, 'सरकार ने अपनी आव्रजन नीति में सुधार करते हुए छूट देते हुए सीमा पार करने की अनुमति दी, जिसके चलते पुरुष, महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 18 हजार अफगान नागरिक इन दो दिनों में वापस घर लौटे.'

अमेरिका : हिजबुल्ला कमांडर की जानकारी देने पर एक करोड़ डॉलर का इनाम

उन्होंने कहा कि बुधवार को मध्य रात्रि तक सीमा खुली थी, जबकि गुरुवार को यह रात 10.30 बजे बंद कर दी गई और फिर अगले दिन पुन: खुली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details