दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पोम्पिओ ने पाकिस्तान से कहा धार्मिक स्वतंत्रता की दिशा में उठाए और कदम - आसिया बीबी

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने पाकिस्तान से धार्मिक स्वतंत्रता की दिशा में और कदम उठाने को कहा. जानें क्यों.......

माइक पोम्पिओ (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 22, 2019, 10:12 AM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने आसिया बीबी की रिहाई के बाद शुक्रवार को पाकिस्तान से कहा कि ईशनिंदा कानून के दुरुपयोग को रोकने के लिए और अधिक कदम उठाए.

ट्वीट सौ. (एएनआई ट्विटर)

आसिया बीबी को ईशनिंदा के एक मामले में मौत की सजा दी गई थी, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था. यह मामला विश्वभर में चर्चा में रहा था.

ट्वीट सौ. (एएनआई ट्विटर)

अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर एक वार्षिक रिपोर्ट जारी करते हुए पोम्पिओ ने अनुमान लगाया कि पाकिस्तान में 40 से अधिक लोग ऐसे हैं जो उम्रकैद की सजा काट रहे हैं अथवा ईशनिंदा कानून के तहत उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई है.

पढ़ें: पाकिस्तान आतंकवाद वित्तपोषण पर अपनी कार्ययोजना को पूरा करने में विफल रहा है: FATF

पोम्पिओ ने कहा, 'हम उनकी रिहाई की मांग करते रहेंगे और धार्मिक स्वतंत्रता संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए एक दूत की नियुक्ति को लेकर भी सरकार को प्रोत्साहित करेंगे.'

ईशनिंदा मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में एक ज्वलंत मुद्दा है, जहां इस्लाम का अपमान करने के आरोप में कई लोगों की पीट-पीटकर हत्या तक कर दी जाती है, हालांकि कार्यकर्ताओं का कहना है कि कई मामले व्यक्तिगत असहमति के कारण उत्पन्न होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details