दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान में भारी बर्फबारी, बारिश से करीब 75 लोगों की मौत - राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण

पाकिस्तान में खराब मौसम के चलते कई जगहों पर हिमस्खलन और भूस्खलन की घटनाएं हुईं, जिसमें 75 लोगों की मौत हो गई. कड़ाके की ठंड से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

avalanche kills many in pak
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jan 14, 2020, 10:33 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में भारी बर्फबारी और मूसलाधार बारिश के कारण हुए हिमस्खलन तथा भूस्खलन की घटनाओं में महिलाओं और बच्चों समेत करीब 75 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए. मंगलवार को खबरों में यह जानकारी दी गई.

कड़ाके की ठंड और खराब मौसम ने देश भर में लोगों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. सड़क यातायात और संचार सेवाएं गंभीर रूप से प्रभावित हुई हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई इलाकों में शीतलहर से जनजीवन ठप हो गया है और देशभर में करीब 75 लोगों की मौत हो गई है.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के हवाले से खबर में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हिमस्खलन की घटनाओं से कम से कम 57 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लापता हो गए.

बताया गया कि बलूचिस्तान में बारिश और बर्फबारी की घटनाओं में 17 लोगों की मौत हो गई.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, खराब मौसम के कारण देश में 41 लोग घायल हो गए जबकि 35 मकान क्षतिग्रस्त हो गए.

बलूचिस्तान के विभिन्न हिस्सों में भीषण बर्फीले तूफान से सोमवार को खराब मौसम में महिलाओं और बच्चों समेत सैकड़ों यात्री फंस गए.

सोमवार को मीडिया में आई खबरों में बताया गया था कि पाकिस्तान के सबसे बड़े प्रांत बलूचिस्तान के कई हिस्सों में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग जख्मी हो गए.

पढ़ें-पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भारी बर्फबारी से 14 लोगों की मौत

राहत, आपदा और सिविल रक्षा मंत्री सैयद शाहिद मोहिद्दीन कादरी ने बताया कि ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश से कई सड़कें अवरुद्ध हो गईं.

खबर में बताया गया है कि मूसलाधार बारिश से सियालकोट, गुजरात और पंजाब के कुछ अन्य शहरों के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details