इस्लामाबादः पाक परमाणु परीक्षणों की 21 वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि देश को परमाणु शक्ति बनाने के उनके फैसले से ही पाक रक्षा क्षेत्र में अपराजेय बना है.
पाकिस्तान की जेल में 7 सालों के कारावास की सजा भुगत रहे नवाज शरीफ ने मंगलवार को यह बयान दिया.
बता दें 28 मई 1998 को बलूचिस्तान के छगी में पांच परमाणु परीक्षण किए. यह परमाणु परीक्षण नवाज शरीफ के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान हुए थे. उस दिन से पाकिस्तान में यह दिन 'यॉम ए तकबीर' के रूप में मनाया जाता है.
11 मई को भारत द्वारा पोखरण में सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण किए जाने के कुछ दिनों बाद पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण हुए थे.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) द्वारा ट्विटर हैंडल के जरिये साझा अपने बयान में इमरान ने कहा, '28 मई पाकिस्तान के इतिहास का एक अविस्मरणीय दिन है. इस दिन, देश की रक्षा को परमाणु शक्ति के रूप में विश्व मानचित्र पर लाया गया था.'
बता दें, इमरान खान कोट लखपत जेल में भ्रष्टाचार के मामले में सात साल की सजा काट रहे हैं जेल से दिए अपने बयान में उन्होंने कहा, 'यॉम ए तकबीर' देश के सम्मान का दिन है, देश की अभूतपूर्व वीरता का प्रतीक है. यह देश के दुश्मनों को भी संदेश देता है कि पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी दुस्साहस के मामले में परिणाम गंभीर होंगे.