दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बांग्लादेश की इमारत में लगी भीषण आग, पांच लोगों की मौत

इस इमारत में कपड़ों और इंटरनेट सेवा देने वाली कई दुकानें हैं, जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.

By

Published : Mar 28, 2019, 10:57 PM IST

Updated : Mar 28, 2019, 11:09 PM IST

इमारत में लगी आग

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बनानी इलाके में 22 मंजिली इमारत में आग लग जाने से पांच लोगों की मौत हो गई. कई लोगों के अब भी इमारत में फंसे होने की आशंका है.

घटना गुरुवार दोपहर की है. इमारत में कपड़ों और इंटरनेट सेवा देने वाली कई दुकानें हैं. इसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.

'ढाका ट्रिब्यून' की खबर के अनुसार आग लगने की वजह से जान बचाने के लिये इमारत से कूदने के कारण चार लोगों की मौत हो गयी जबकि आग की चपेट में आने से ढाका विश्वविद्यालय के एक छात्र की मौत हो गयी.

अखबार के अनुसार, '35 वर्षीय व्यक्ति की पहचान अब्दुल्ला अल फारुक के तौर पर हुई है, जो ढाका विश्वविद्यालय में एमबीए का छात्र है. ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाये जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.'

बांग्लादेश में इमारत में लगी आग का वीडियो.

इसके अनुसार कुर्मीतला जनरल अस्पताल लाये गये एक और व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया. व्यक्ति अपनी जान बचाने की कोशिश में इमारत से कूद गया था. हालांकि उसकी पहचान नहीं हो पायी है.

अधिकारियों के हवाले से अखबार ने कहा, 'इसी तरह से यूनाइटेड अस्पताल लाये गये तीन और लोगों को मृत घोषित कर दिया गया.'

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में अधिकतर लोगों की मौत बहुमंजिला इमारत के अलग-अलग मंजिल से कूदने के कारण हुई.

आग बुझाने के लिये घटनास्थल पर दमकल की 21 गाड़ियों के अलावा बांग्लादेश वायुसेना के हेलीकॉप्टरों तथा नौसेना कमांडो को भेजा गया है.

आग लगने के वास्तविक कारण का पता लगाया जा रहा है. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों और मौके पर मौजूद सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि आग इमारत की आठवीं मंजिल पर लगी थी और बाद में यह पूरी इमारत में फैल गयी.

हालांकि दमकल सेवा ने आग लगने के कारण पर कोई टिप्पणी नहीं की.

बनानी पुलिस थाना के प्रभारी फरमान अली ने पत्रकारों को बताया, 'अब तक हम आपको यही बता सकते हैं कि आग लगने की घटना में 19 लोग मारे गये हैं' मरने वालों में श्रीलंका का एक नागरिक भी शामिल है.'

श्रीलंकाई नागरिक सहित मारे गये छह लोगों की मौत इमारत से कूदने की वजह से हुई' ये सभी अपनी जान बचाने की खातिर इमारत की अलग-अलग मंजिल से कूद गये थे.'

'ढाका ट्रिब्यून' ने कैंटोनमेंट पुलिस थाना प्रभारी के हवाले से बताया, 'मारे गये श्रीलंकाई नागरिक की पहचान नीरस चंद्रा के तौर पर हुई है' कुर्मीतला जनरल अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया' आग से जान बचाने की खातिर वह इमारत से कूद गया था.'

अखबार के अनुसार, '35 वर्षीय व्यक्ति की पहचान अब्दुल्ला अल फारुक के तौर पर हुई है, जो ढाका विश्वविद्यालय में एमबीए का छात्र है' ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाये जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.'

इसके अनुसार कुर्मीतला जनरल अस्पताल लाये गये एक और व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया' व्यक्ति अपनी जान बचाने की कोशिश में इमारत से कूद गया था' हालांकि उसकी पहचान नहीं हो पायी है.'

अधिकारियों के हवाले से अखबार ने कहा, 'इसी तरह से यूनाइटेड अस्पताल लाये गये तीन और लोगों को मृत घोषित कर दिया गया.'

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में अधिकतर लोगों की मौत बहुमंजिला इमारत के अलग-अलग मंजिल से कूदने के कारण हुई.'

आग बुझाने के लिये घटनास्थल पर दमकल की 21 गाड़ियों के अलावा बांग्लादेश वायुसेना के हेलीकॉप्टरों तथा नौसेना कमांडो को भेजा गया है.'

दमकल सेवा ने बताया, 'आग अब पूरी तरह से बुझा ली गयी है.'

दमकल अधिकारी ने बताया कि आग इमारत की आठवीं मंजिल पर लगी थी और फिर यह नौंवीं, 10वीं और 11वीं मंजिल पर फैल गयी' हालांकि आग लगने के कारण के बारे में तत्काल नहीं बताया जा सकता.'

Last Updated : Mar 28, 2019, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details