बीजिंग : चीन की संसद ने विवादास्पद हांगकांग सुरक्षा विधेयक की समीक्षा शुरू कर दी हैं. इस बिल के बारे में दुनियाभर के आलोचकों का कहना है कि इससे अर्द्धस्वायत्तशासी चीनी क्षेत्र में मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन होगा.
चीन की सरकारी शिन्हुआ संवाद समिति ने खबर दी है कि नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थाई समिति ने तीन दिवसीय सत्र की शुरुआत में मामले पर चर्चा शुरू की. चीन ने कहा है कि वह कानून को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है और मंगलवार तक इसके पारित होने की उम्मीद है.
वहीं अमेरिका का कहना है कि अगर कानून पारित हुआ तो, वह अनुकूल व्यावसायिक शर्तों को समाप्त कर देगा. सीनेट ने एक विधेयक को सर्वसम्मति से मंजूरी दी है, जिसमें हांगकांग की स्वायत्तता को कमतर करने या शहर के निवासियों की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करने पर व्यवसाय और पुलिस समेत व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे.