ढाका :बांग्लादेश में एक दंपती को उनके घर का काम करने वाली नाबालिग लड़की को कथित रूप से अमानवीय कष्ट देने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. ढाका के तोपखाना रोड इलाके के शेगुनबागिचा से शनिवार रात एनजीओ के अधिकारी मोहम्मद तनवीर अहसान और पेशे से वकील उनकी पत्नी नाहिद को हिरासत में लिया गया है.
किशोरगंज के मीठामोइन उपजिला की रहने वाली 12 वर्षीय नाबालिग को पुलिस ने ढाका मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया है.
पुलिस के मुताबिक, लड़की के शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे. दंपती के एक पड़ोसी ने फेसबुक पर पीड़िता की तस्वीरें पोस्ट कीं और मदद का अनुरोध किया. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसने लड़की को बचाया.