बीजिंग : चीन में कोरोनो वायरस की महामारी से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1,110 तक पहुंच गई. हुबेई प्रांत के सरकारी अधिकारियों ने 94 नई मौतों की सूचना दी, जिसके बाद आंकड़ा 1110 तक पहुंच गया.
हुबेई के स्वास्थ्य आयोग ने मध्य प्रांत में 1,638 नए मामलों की पुष्टि की है और पूरे चीन में 44,200 मामलों की पुष्टि की गई है. गौरतलब है कि दिसंबर, 2019 में हुबेई प्रांत से ही कोरोना वायरस का प्रकोप सामने आया था.
जिनेवा में हुई विश्व स्वास्थ्य संगठन की बैठक में इस वायरस को COVID-19 नाम दिया गया था.