दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वायरस : चीन में मरने वालों की संख्या 1110 तक पहुंची, 44 हजार से ज्यादा संक्रमित - WHO head Tedros Adhanom Ghebreyesus

चीन में कोरोनो वायरस की महामारी से मरने वालों की संख्या 1,110 तक पहुंच गई. पूरे चीन में कोरोना वायरस से 44 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. बता दें कि चीन के वुहान प्रांत से यह महामारी शुरू हुई थी, जो लगभग पूरी दुनिया में फैल चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने इसे चीन के साथ-साथ पूरी दुनिया खतरा बताते हुए चिंता जाहिर की है. पढ़ें पूरी खबर...

corona virus death toll
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Feb 12, 2020, 7:10 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 1:18 AM IST

बीजिंग : चीन में कोरोनो वायरस की महामारी से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1,110 तक पहुंच गई. हुबेई प्रांत के सरकारी अधिकारियों ने 94 नई मौतों की सूचना दी, जिसके बाद आंकड़ा 1110 तक पहुंच गया.

हुबेई के स्वास्थ्य आयोग ने मध्य प्रांत में 1,638 नए मामलों की पुष्टि की है और पूरे चीन में 44,200 मामलों की पुष्टि की गई है. गौरतलब है कि दिसंबर, 2019 में हुबेई प्रांत से ही कोरोना वायरस का प्रकोप सामने आया था.

जिनेवा में हुई विश्व स्वास्थ्य संगठन की बैठक में इस वायरस को COVID-19 नाम दिया गया था.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख तेदरोस अदहानोम गेब्रेयसेस ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि चीन में फैला कोरोना वायरस चीन के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए खतरा है.

पढ़ें-WHO की अपील- बड़ा संकट टालने के लिए अनुकूल अवसर का लाभ उठाएं

उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वह वायरस के बारे में आपस में जानकारी साझा करें, जिससे वायरस से लड़ा जा सके.

बता दें कि मंगलवार को ही चीनी अधिकारियों ने हुबेई के दो वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया. हुबेई में दसियों लाख लोग फंसे हुए हैं.

Last Updated : Mar 1, 2020, 1:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details