काबुलः अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले के 18 साल पूरे हो गए हैं. इस दिन अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास पर एक रॉकेट हमला किया गया. अधिकारियों ने जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया की इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है.
आधी रात के बाद मध्य काबुल में धुआं छा गया और सायरन बजने की आवाजें सुनाई देने लगीं. दूतावास के अंदर कर्मचारियों ने लाउडस्पीकर पर एक संदेश सुना, परिसर में रॉकेट से हमला किया गया है.
अफगानिस्तान के अधिकारियों ने तत्काल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. नाटो मिशन ने भी किसी के हताहत ना होने की पुष्टि की है.