दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

9/11 की 18वीं बरसी पर फिर दहला अमेरिका, अफगानिस्तान में दूतावास पर हमला - us embassy in kabul

9/11 की 18वीं बरसी पर अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास पर एक रॉकेट से हमला किया गया है. जानें क्या है पूरा मामला...

कांसेप्ट इमेज

By

Published : Sep 11, 2019, 10:25 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 5:09 AM IST

काबुलः अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले के 18 साल पूरे हो गए हैं. इस दिन अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास पर एक रॉकेट हमला किया गया. अधिकारियों ने जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया की इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है.

आधी रात के बाद मध्य काबुल में धुआं छा गया और सायरन बजने की आवाजें सुनाई देने लगीं. दूतावास के अंदर कर्मचारियों ने लाउडस्पीकर पर एक संदेश सुना, परिसर में रॉकेट से हमला किया गया है.

अफगानिस्तान के अधिकारियों ने तत्काल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. नाटो मिशन ने भी किसी के हताहत ना होने की पुष्टि की है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पिछले सप्ताहांत तालिबान के साथ शांति वार्ता समाप्त करने के बाद अफगानिस्तान में हुआ यह पहला बड़ा हमला है.

ये भी पढ़ेंः काबुल में तालिबान का हफ्तेभर में दूसरा बड़ा विस्फोट, दस की मौत

गौरतलब है कि 11 सितम्बर 2001 को अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के नेतृत्व में अमेरिका पर भीषण आतकंवादी हमला हुआ था. इसके बाद ही अफगानिस्तान में तालिबान का पतन हुआ था. आज 18 साल बाद भी करीब 14,000 अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान में तैनात हैं.

Last Updated : Sep 30, 2019, 5:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details