दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कतर के विदेश मंत्री पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान पर चर्चा करेंगे

पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कतर के विदेश मंत्री और पाकिस्तान विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी अफगानिस्तान के हालातों पर अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.

विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी
विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी

By

Published : Sep 9, 2021, 5:40 PM IST

इस्लामाबाद :पाकिस्तान ने कहा कि कतर के विदेश मंत्री अफगानिस्तान में ताजा हालात पर चर्चा करने के लिए इस्लामाबाद आएंगे. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कतर के विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी गुरूवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.

इसे भी पढ़ें-पंजशीर में तालिबान की मदद करने के लिए पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने की मांग

बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान और कतर के करीबी एवं मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और दोनों देश साझा हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर करीबी सहयेाग करते हैं. यह मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है जब दो दिन पहले तालिबान ने अफगानिस्तान के लिए एक अंतरिम सरकार की घोषणा कर दी है. तालिबान का राजनीतिक कार्यालय कतर की राजधानी दोहा में है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details