दिल्ली

delhi

काबुल में अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर आश्रय लेने को कहा

By

Published : Aug 15, 2021, 10:42 PM IST

काबुल में अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों से किसी सुरक्षित स्थान पर आश्रय लेने को को कहा है.

अमेरिकी दूतावास
अमेरिकी दूतावास

काबुल :काबुल में अमेरिकी दूतावास ने अपने सभी कामकाज निलंबित कर दिए हैं और अमेरिकी नागरिकों से किसी सुरक्षित स्थान पर आश्रय लेने को को कहा है. दूतावास ने कहा है अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गोलीबारी की खबरें मिल रही हैं.

तालिबान द्वारा देश के ज्यादातर हिस्से पर कब्जा किये जाने के बाद अमेरिका अफगानिस्तान से अपने राजनयिकों और नागरिकों को हवाई मार्ग के जरिये बाहर निकालने की जल्दी में है.

इससे पहले तालिबान ने रविवार को अफगानिस्तान पर कब्जा लिया.देश में अराजकता और बिगड़ते हालात के बीच अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने रविवार को सत्ता छोड़ने के साथ ही देश भी छोड़ दिया है.

पढ़ें - तालिबान ने अफगानिस्तान में बनाई अंतरिम सरकार, अहमद जलाली को मिल सकती है सत्ता

सूत्रों के अनुसार अफगानिस्तान सरकार द्वारा इस्लामी आतंकवादियों के सामने आत्मसमर्पण करने के बाद अली अहमद जलाली को नई अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में नियुक्त किए जाने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details