दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप का वादा, सभी को मुफ्त में मिलेगी कोरोना एंटीबॉडी

अमेरिका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. सभी उम्मीदवार वोटरों को लुभाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रपति ट्रंप ने वादा किया है कि वह सभी अमेरिकी नागरिकों के लिए मुफ्त में एंटीबॉडी उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए लोगों को चेताया भी कि यदि बाइडेन जीत जातें हैं, तो अमेरिका ही हालत और खराब हो जाएगी.

By

Published : Oct 18, 2020, 4:52 PM IST

trump

विस्कॉन्सिन : अपने समर्थकों को लुभाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी अमेरिकियों को मुफ्त एंटीबॉडी उपचार का वादा किया है.

ट्रंप ने शनिवार को जानसेविल, विस्कॉन्सिन में अपने रैली में कहा कि वह सब के लिए एंटीबॉडी मुफ्त में उपलब्ध करवाएंगे. उन्होंने कहा यह चुनाव ट्रंप सुपर रिकवरी और बाइडेन डिप्रेशन के बीच एक विकल्प है.

इससे पहले, मिशिगन में एक और रैली में बोलते हुए, ट्रंप ने चेतावनी दी कि नवंबर के चुनावों में एक डेमोक्रेटिक जीत मिशिगन में कोरोनो वायरस की स्थिति को बदतर बना सकती है, यही हाल पूरे अमेरिका का होगा.

ट्रंप ने कहा कि बाइडेन अवैज्ञानिक लॉकडाउन लगा देंगे, पूरा देश बंद हो जाएगा, वैक्सीन जल्द उपलब्ध नहीं हो पाएगी, महामारी और लंबे समय तक चलती रहेगी.

पढ़ें-राष्ट्रपति ट्रंप बोले- जो बाइडेन एक भ्रष्ट राजनीतिज्ञ हैं

ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने समर्थकों से कहा कि उन्होंने (डॉक्टरों ने) मुझे जो भी दिया वह पूरे अमेरिका के अस्पतालों में भेजा जाता.

कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के कुछ समय बाद ट्रंप को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस दौरान उन्हें प्रयोगात्मक एंटीबॉडी दी गई थी. 12 अक्टूबर को ह्वाइट हाउस के डॉक्टर ने जानकारी दी थी को ट्रंप को कोरोना नेगेटिव पाया गया है.

ट्रंप ने शनिवार को विस्कॉन्सिन में अपने समर्थकों से कहा कि चूंकि बैरन (ट्रंप का बेटा) युवा है, उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली बहुत मजबूत है, इसलिए वह कई अन्य युवा लोगों की तरह आसानी से वायरस पर काबू पाने में सक्षम थे. इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को खोला जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details