दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप ने बहस के नियमों में बदलाव का किया विरोध

अमेरिकी राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन के साथ बची दो राष्ट्रपति बहसों के नियम बदलने का विरोध किया है, लेकिन उनके प्रचार की जिम्मेदारी निभा रहे लोगों ने कहा कि इसके बावजूद वह बहस में हिस्सा लेंगे.

US presidential election
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

By

Published : Oct 2, 2020, 4:59 PM IST

मॉरिसटाउन (अमेरिका) : अमेरिकी राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन के साथ बची दो राष्ट्रपति बहसों के नियम बदलने का विरोध किया है. हालांकि, उनके प्रचार की जिम्मेदारी निभा रहे लोगों का कहना है कि इसके वावजूद वह बहस में हिस्सा लेंगे.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को क्लीवलैंड में हुई पहली बहस में दोनों प्रत्याशियों के बीच, खासातौर पर ट्रंप द्वारा की गई टोका-टाकी की वजह से अराजक स्थित उत्पन्न हो गई थी.

प्रारंभिक और समापन बयान और खुली चर्चा की अवधि कम
राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के बीच बहस संचालित करने वाले निकाय कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स ने बुधवार को कहा था कि उसका इरादा बाकी बची दो बहसों में व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त उपाय अपनाने का है. आयोग और ट्रंप व बाइडेन के प्रचार प्रतिनिधियों ने दोनों उम्मीदवारों के बीच पहली बहस और संभावित बदलावों पर चर्चा करने के लिए बुधवार की सुबह बैठक की. कुछ संभावित बदलाव जिन पर चर्चा हुई, उनमें प्रारंभिक और समापन बयान और खुली चर्चा की अवधि कम करना शामिल है.

अभियान शुरू करने से पहले ट्रंप ने ट्वीट किया
रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया कि वह किसी भी बदलाव का विरोध करेंगे. उन्होंने न्यूजर्सी में चुनाव के लिए कोष एकत्र करने के लिए अपने निजी गोल्फ क्लब में अभियान शुरू करने से पहले ट्वीट किया, 'क्यों मैं बहस आयोग को दूसरी और तीसरी बहस के नियमों को बदलने की अनुमति दूं? जब पिछली बार मैंने आसानी से जीत दर्ज की.'

अगली बहस 15 अक्टूबर को मियामी में होगी
पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप के चुनाव अभियान ने संकेत दिया कि ट्रंप नियमों में बदलाव के बावजूद बाकी बहसों में हिस्सा लेंगे. चुनाव अभियान में संप्रेषण रणनीतिकार जैसन मिलर ने कहा कि हम दूसरी और तीसरी बहस के लिए तैयार हैं. उसमें कोई बदलाव नहीं होना चाहिए. हम बदलाव नहीं चाहते हैं. उल्लेखनीय है कि अगली बहस 15 अक्टूबर को मियामी में होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details