पोर्टलैंड :पोर्टलैंड की सड़कों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और वामपंथी प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में मारा गया व्यक्ति दक्षिणपंथी समूह 'पेट्रियट प्रेयर' का समर्थक था. समूह के संस्थापक ने रविवार को यह जानकारी दी.
वॉशिंगटन स्थित समूह के प्रमुख जोय गिबसन ने बताया कि शनिवार रात जिस व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई थी वह 'अच्छा मित्र' था लेकिन उन्होंने उसकी शिनाख्त नहीं की. रविवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पोर्टलैंड के मेयर टेड व्हीलर ने गोलीबारी का आरोप एक-दूसरे पर मढ़ा.
व्हीलर ने ट्रंप पर जहरीला माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए कहा, 'वह आप हैं जिसने घृणा एवं विभाजन पैदा किया है.'
उन्होंने कहा, 'आपने आधुनिक इतिहास के किसी भी अन्य व्यक्ति की तुलना में हमें बांटने की कोशिश की है. और अब आप चाहते हैं कि मैं इस हिंसा को रोकूं जिसे आपने बढ़ावा दिया है.'
ट्रंप ने इससे पहले कई ट्वीट और रिट्वीट किए थे, जिनमें मौत के लिए व्हीलर को दोष देने वाले ट्वीट भी शामिल थे और एक में राष्ट्रपति अपने समर्थकों को पोर्टलैंड में जाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए भी प्रतीत हुए.
ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों का सामना करने के लिए अपने समर्थकों के पोर्टलैंड में प्रवेश से जुड़े एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'महान पेट्रिअट्स.'
गिबसन ने कहा कि वह भी शनिवार की रात पोर्टलैंड में थे, जब ट्रंप समर्थकों की 'ब्लैक लाइव्स मैटर्स' के प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई थी.
पुलिस ने हत्या के संबंध में किसी भी तरह की सूचना दी जाने की अपील की है चाहे वह वीडियो, फोटो के रूप में हो या किसी प्रत्यक्षदर्शी की आंखोदेखी. यह गोलीबारी ट्रंप के समर्थन में हो रही रैली के तहत 600 वाहनों के काफिले के नगर के केंद्र के लिए रवाना होने के 15 मिनट बाद हुई.