वॉशिंगटन :न्यूयॉर्क के अभियोजकों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व निजी अटॉर्नी माइकल कोहेन से कई घंटे तक पूछताछ की और राष्ट्रपति के कारोबारी लेनदेन के संबंध में लेकर अनेक सवाल किये. इस घटनाक्रम से जुड़े तीन लोगों ने यह जानकारी दी है.
इन तीन लोगों ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि बीते बृहस्पतिवार को हुई पूछताछ के दौरान ट्रंप के सबसे बड़े और दीर्घकालिक ऋणदाता ड्यूश बैंक से उनके संबंधों के बारे में विशेष रूप से सवाल किये गए.