दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप के कारोबारी लेनदेन के बारे में माइकल कोहेन से पूछताछ - NY prosecutors interview Michael Cohen

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व निजी अटॉर्नी माइकल कोहेन से राष्ट्रपति के कारोबारी लेनदेन के संबंध में पूछताछ की गई. बताया जा रहा है कि न्यूयॉर्क के अभियोजकों ने पूछताछ के दौरान ट्रंप के सबसे बड़े और दीर्घकालिक ऋणदाता ड्यूश बैंक से उनके संबंधों के बारे में विशेष रूप से सवाल किये गए.

माइकल कोहेन से पूछताछ
माइकल कोहेन से पूछताछ

By

Published : Jan 16, 2021, 11:08 AM IST

वॉशिंगटन :न्यूयॉर्क के अभियोजकों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व निजी अटॉर्नी माइकल कोहेन से कई घंटे तक पूछताछ की और राष्ट्रपति के कारोबारी लेनदेन के संबंध में लेकर अनेक सवाल किये. इस घटनाक्रम से जुड़े तीन लोगों ने यह जानकारी दी है.

इन तीन लोगों ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि बीते बृहस्पतिवार को हुई पूछताछ के दौरान ट्रंप के सबसे बड़े और दीर्घकालिक ऋणदाता ड्यूश बैंक से उनके संबंधों के बारे में विशेष रूप से सवाल किये गए.

पढ़ें :बाइडेन ने एफईएमए, सीआईए में शीर्ष पदों के लिए परिचित चेहरों को चुना

मैनहट्टन जिला अटॉर्नी कार्यालय ने दूसरी बार कोहेन से पूछताछ की है. यह पूछताछ ऐसे समय में की गई है, जब ट्रंप के कारोबारी लेन-देन की जांच चल रही है. जिला अटॉर्नी साइरस आर वेंस जूनियर राष्ट्रपति के कर रिकॉर्ड हासिल करने के लिये कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details