संयुक्त राष्ट्रः उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम का अमेरिका उसका विरोध कर रहा है. इस विरोध के लिए उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में 30 सितबंर को अमेरिका की निंदा की.
उत्तर कोरिया ने अतंरराष्ट्रीय समुदाय को बताया कि यह परमाणु कार्यक्रम को लेकर जितनी भी समस्या है वह अमेरिका के 'राजनीतिक और सैन्य उकसावे' के कारण है.
उत्तर कोरिया के राजदूत किम सोंग ने कहा, 'यह अमेरिका पर निर्भर करता है कि बातचीत अवसरों के द्वार खोलती है अथवा ऐसी स्थित पैदा करती है कि संकट और बढ़े'
पढ़ेंःइस्लामोफोबिया विभाजन पैदा कर रहा है : इमरान खान
सोंग ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप बढ़े हुए तनाव के अनेक चक्रों से बाहर नहीं निकल पाया है. जिसकी पूरी जिम्मेदारी अमेरिका के राजनीतिक और सैन्य उकसावे को जाती है.