दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मोदी के दौर में भारत-अमेरिका संबंध हुए मजबूत, चीन बड़ा खतरा : निक्की हेली - मोदी के दौर में भारत

अमेरिका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है. उससे पहले ट्रंप के लिए प्रचार करने मैदान में निक्की हेली उतरीं. भारतीय-अमेरिकी ट्रंप समर्थकों को संबोधित करते हुए हेली ने कहा कि ट्रंप और मोदी के बीच संबंध बहुत अच्छे हैं. यहीं नहीं, उन्होंने अपने भाषण में चीन पर भी निशाना साधा.

भारत अमेरिका संबंध पर निक्की हेली
भारत अमेरिका संबंध पर निक्की हेली

By

Published : Oct 25, 2020, 4:16 PM IST

फिलाडेल्फिया : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच संबंध बहुत अच्छे हैं. दोनों देश रक्षा, व्यापार और अन्य क्षेत्रों में भागीदारी कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी दूत निक्की हेली ने यह बयान दिया है.

एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन नेता हेली ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी के बाद अमेरिका भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया को भी अपने साथ लेकर आ रहा है.

उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध इतने मजबूत कभी नहीं थे. भारत और अमेरिका अब रक्षा, व्यापार और अन्य क्षेत्रों में भागीदारी कर रहे हैं.

पढ़ें-चीन से निपटने के लिए भारत-अमेरिका को मिलकर करना होगा काम

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से पहले उन्होंने फिलाडेल्फिया में अपने संबोधन के दौरान यह बातें कही. हेली दो बार गवर्नर रह चुकी हैं और राष्ट्रपति के कैबिनेट के स्तर पर वह पहली भारतीय अमेरिकी महिला थीं. वह अब ट्रंप का प्रचार कर रही हैं.

चीन के साथ संबंधों पर बोलते हुए हेली ने कहा कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चीन सबसे बड़ा खतरा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन को आईपीआर के लिए नोटिस भी दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details