फिलाडेल्फिया : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच संबंध बहुत अच्छे हैं. दोनों देश रक्षा, व्यापार और अन्य क्षेत्रों में भागीदारी कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी दूत निक्की हेली ने यह बयान दिया है.
एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन नेता हेली ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी के बाद अमेरिका भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया को भी अपने साथ लेकर आ रहा है.
उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध इतने मजबूत कभी नहीं थे. भारत और अमेरिका अब रक्षा, व्यापार और अन्य क्षेत्रों में भागीदारी कर रहे हैं.