बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर वार्ता के दौरान इस बात पर जोर दिया कि चीन ने इस महामारी से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया है.
सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने बताया कि शी ने ट्रंप को फोन पर बताया कि चीन को पूरा भरोसा है कि वह इस महामारी को काबू में कर लेगा और वह ऐसा करने में सक्षम है. उन्होंने बताया कि चीन 'बेहतरी के लिए आर्थिक विकास के पथ पर आगे बढ़ना जारी रखेगा.'
शी ने दिसंबर में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के बाद ट्रंप के साथ फोन पर पहली बार हुई वार्ता में अमेरिकी राष्ट्रपति को बताया कि चीन ने इस महामारी के लिए 'लोक युद्ध' छेड़ दिया है.
लोक युद्ध सत्तारूढ़ 'चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी' के संस्थापक माओ जेदोंग की वैचारिक अवधारणा है जिसका अर्थ है कि किसी जंग में लोगों के समर्थन के साथ लंबी लड़ाई लड़ना.
शी ने ट्रंप को बताया कि चीन सरकार और लोग इस संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.