न्यूयॉर्क : प्रख्यात और कई सम्मानों से सम्मानित भारतीय मूल के प्रतिरक्षण विशेषज्ञ शंकर घोष को अमेरिका के प्रतिष्ठित नेशनल एकेडेमी ऑफ साइंसेज के लिए चुना गया है. उन्हें यह सम्मान मौलिक अनुसंधान में उल्लेखनीय कार्य जारी रखने के लिए दिया गया है.
घोष सिल्वरस्टेन ऐंड हट फैमिली में माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफसर हैं और कोलंबिया यूनिवर्सिटी से संबद्ध वेगलॉस कॉलेज ऑफ फिजीशियन ऐंड सर्जन्स में माइक्रोबायोलॉजी एवं इम्युनोलॉजी विभाग में प्रोफेसर हैं.