दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : भारतवंशी प्रतिरक्षण विशेषज्ञ घोष नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज के लिए चुने गए - National Academy of Sciences

अमेरिका के प्रतिष्ठित नेशनल एकेडेमी ऑफ साइंसेज के लिए भारतीय मूल के प्रतिरक्षण विशेषज्ञ शंकर घोष को चुना गया है. वे माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफसर हैं.

Shankar Ghosh
Shankar Ghosh

By

Published : May 6, 2021, 7:11 PM IST

न्यूयॉर्क : प्रख्यात और कई सम्मानों से सम्मानित भारतीय मूल के प्रतिरक्षण विशेषज्ञ शंकर घोष को अमेरिका के प्रतिष्ठित नेशनल एकेडेमी ऑफ साइंसेज के लिए चुना गया है. उन्हें यह सम्मान मौलिक अनुसंधान में उल्लेखनीय कार्य जारी रखने के लिए दिया गया है.

घोष सिल्वरस्टेन ऐंड हट फैमिली में माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफसर हैं और कोलंबिया यूनिवर्सिटी से संबद्ध वेगलॉस कॉलेज ऑफ फिजीशियन ऐंड सर्जन्स में माइक्रोबायोलॉजी एवं इम्युनोलॉजी विभाग में प्रोफेसर हैं.

पढ़ें :-भारत में कोविड-19 की भयानक स्थिति, हम सभी के लिए चेतावनी की घंटी होनी चाहिए : यूनीसेफ

कोलंबिया यूनवर्सिटी के इर्विंग मेडिकल सेंटर ने बताया कि घोष उन 120 नए सदस्यों में शामिल हैं जिनके नामों की घोषणा पिछले हफ्ते की गई थी.

इसमें कहा गया कि घोष के अनुसंधान कैंसर से लेकर सेप्सिस और मधुमेह सहित विभिन्न बीमारियों के प्रतिरक्षण तंत्र पर पड़ने वाले असर का पता लगाने के लिए महत्वपूर्ण हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details