न्यूयॉर्कः व्हाइट हाउस के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन को गिरफ्तार किया गया. उनपर और तीन अन्य लोगों पर ऑनलाइन धन जुटाने की योजना “हम दीवार बनाते हैं” के दानदाताओं से धोखाधड़ी करने का आरोप है.
मैनहट्टन संघीय अदालत में लगाए गए अभियोग में आरोप शामिल थे.
संघीय अभियोजकों ने आरोप लगाया कि बैनन और तीन अन्य ने अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर एक दीवार बनाने के लिये ऑनलाइन अभियान के तहत सैकड़ों-हजारों दानदाताओं के साथ धोखाधड़ी के लिये एक साजिश रची. इस अभियान के तहत 2.5 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई गई थी.