दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड-19: न्यूयॉर्क में एक हजार से अधिक लोगों की मौत - covid 19 kills

कोरोना वायरस से संक्रमितों का केंद्र बने हुए अमेरिका के न्यूयॉर्क में मरने वालों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई. राज्य के गवर्नर ने चेतावनी दी कि वायरस का प्रकोप कम होने से पहले हजारों लोग मर चुके होंगे. अमेरिका में कोरोना वायरस से 1,42,070 लोग संक्रमित है और 2,484 लोग इससे मारे जा चुके हैं.

corona virus in new york
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Mar 30, 2020, 2:58 PM IST

न्यूयॉर्क : अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है. गवर्नर एंड्रियू क्युमो ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 का केंद्र बन चुके अमेरिका के न्यूयॉर्क में कोरोना का प्रकोप कम होने से पहले हजारों लोग मौत के मुंह में जा चुके होंगे.

रविवार को इस महामारी के विषय पर नियमित संवाददाता सम्मेलन में क्युमो ने कहा कि न्यूयॉर्क में एक दिन में वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 237 बढ़कर 728 से 965 पर पहुंच गई. एक दिन में मौत का यह आंकड़ा सर्वाधिक है. दिन के अंत तक मृतक संख्या एक हजार के पार पहुंच गई.

पढ़ें-ट्रंप ने कहा- अमेरिका में मृत्यु दर दो हफ्ते में सर्वाधिक होने की आशंका

न्यूयॉर्क सिटी में शनिवार रात से रविवार सुबह तक 161 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्यभर में मौत की आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया. क्युमो ने कहा कि इस महामारी का प्रकोप कम होने से पहले हजारों लोगों की मौत हो चुकी होगी.

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि आप इन आंकड़ों को किस तरह देखते हैं और हजारों लोगों की मौत हो चुकी होगी. मौत का आंकड़ा बढ़ता जाएगा. सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में न्यूयॉर्क सबसे पहले है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details