वॉशिंगटन : यूक्रेन प्लेन क्रैश को लेकर कनाडा और अमेरिका ने ईरान पर बड़ा आरोप लगाया है. बीते दिनों तेहरान में यूक्रेन का प्लेन क्रैश हो गया था, जिसमें करीब 176 यात्रियों की मौत हो गई थी. अमेरिका और कनाडा इसे हमला बता रहा है. हालांकि, ईरान ने इस दावे को खारिज किया है और सबूत साझा करने को कहा है.
ईरान का दावा है कि यूक्रेन का विमान खामी सामने आने के बाद विपरीत दिशा में मुड़ गया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. वहीं, अमेरिका का दावा है कि ईरान ने गलती से यूक्रेन के विमान को मार गिराया.
अमेरिका बोला- गलती से मार गिराया
यूक्रेन के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने को लेकर अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि ईरान ने गलती से विमान को मार गिराया है. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक ईरान के हवाई सुरक्षा बलों ने गलती से यूक्रेन के विमान को निशाना बना लिया. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ समय पहले दो मिसाइलों के प्रक्षेपण का पता लगाया, जिसमें एक के विस्फोट के सबूत मिले हैं.
कनाडा को मिली खुफिया जानकारी
खबर के मुताबिक, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि हमारे पास कई स्रोतों से खुफिया जानकारी मिली है कि ईरान ने यूक्रेन विमान को मारा है. उन्होंने कहा कि इंटेल इस ओर इशारा करते हैं कि विमान को सतह से हवा में मार करने वाली एक ईरानी मिसाइल से मार गिराया गया.
ईरान में यूक्रेन का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 176 लोगों की मौत
इरान ने दावा खारिज किया
इससे पहले ईरान ने कहा कि विमान हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद शुरुआत में पश्चिम की ओर रवाना हुआ, लेकिन समस्या आने के बाद विपरीत दिशा में पलटा और दुर्घटना के समय हवाई अड्डे की तरफ आ रहा था. ईरान ने कनाडा से खुफिया जानकारी साझा करने को कहा है.
प्राप्त सूचनाएं बताती हैं कि यूक्रेन का विमान ईरानी मिसाइल की चपेट में आया : जॉनसन
दूसरी तरफ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बृहस्पतिवार को कहा कि अब ‘ऐसी जानकारी मिली है’ कि ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ यूक्रेन का बोइंग 747 विमान ईरान की मिसाइल की चपेट में आया था.
उनकी यह टिप्पणी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ऐसी ही टिप्पणी के बाद आई है.
जॉनसन ने इस हादसे पर एक बयान जारी करते हुए कहा, 'ऐसी जानकारी है कि सतह से हवा में मार करने वाली ईरान की मिसाइल ने यह विमान गिराया है. यह हो सकता है कि ऐसा जानबूझ कर नहीं किया गया हो.'
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने ‘सभी पक्षों से तत्काल क्षेत्र में तनाव कम करने की अपील की है.’
गौरतलब है कि बुधवार को यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइन का बोइंग 737एनजी तेहरान से उड़ान भरने के कुछ समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इराक में अमेरिकी बलों को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमले के कुछ देर बाद ही यह विमान हादसा हुआ था.
जॉनसन ने कहा, 'हम कनाडा और हमारे अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और अब इसमें पूरी तरह से पारदर्शी जांच की जरूरत है.'
इस दुर्घटना में ब्रिटेन के चार नागरिकों की मौत हुई.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने मांग की है कि इसमें जान गंवाने वाले लोगों के शवों को तत्काल उनके घरों तक सम्मानपूर्ण तरीके से भेजा जाए ताकि परिवार वाले अंतिम विदाई दे सकें.